तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुँचे।
वाराणसी,भदैनी मिरर। तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुँचे। गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एयर इंडिया दिल्ली के विमान से सुबह 11.50 बजे टर्मिनल भवन में पहुंचे। जहां उनकी अगवानी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पुष्पगुच्छ देकर की ।
इसके बाद वह सडक मार्ग से वाराणसी बरेका स्थित गेस्ट हाउस के लिये रवाना हुये। कुछ देर विश्राम करने के बाद वे शाम को भारत माता मंदिर जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति वाराणसी से शुक्रवार को मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे। वहां से वापस वाराणसी पहुंचने के बाद नरिया क्षेत्र स्थित आईयूसीटीई में आयोजित लेख कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं पूर्व राष्ट्रपति शनिवार को वापस दिल्ली रवाना होंगे। पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान एयरपोर्ट पर निदेशक अर्यमा सान्याल, उपजिलाधिकारी पिंडरा अंशिका दीक्षित, एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय, तहसीलदार विकास पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।