CM ने दिया पंद्रह दिवसीय आबकारी अभियान का निर्देश तो सड़क पर उतरी वाराणसी पुलिस, आबकारी टीम के साथ पुलिस ने की दुकानों की जांच...

CM ने दिया पंद्रह दिवसीय आबकारी अभियान का निर्देश तो सड़क पर उतरी वाराणसी पुलिस, आबकारी टीम के साथ पुलिस ने की दुकानों की जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद सीएम योगी खफा है, उसके बाद प्रदेश में पंद्रह दिवसीय आबकारी अभियान चला कर अवैध शराब कारोबार का कमर तोड़ने का निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश के पहले ही दिन वाराणसी कमिश्नरेट हरकत में आई और आबकारी टीम के साथ देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों पर छापेमारी की। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर डीसीपी काशी जोन अमित कुमार और डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर ने जोन के एसीपी को चेक करने का निर्देश दिया।


एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक और स्थानीय इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा के साथ क्षेत्र के अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टॉक से लेकर सभी नियमों को पालन करने के साथ ही कोविड़ प्रोटोकाल के पालन की भी चेतावनी दी गई। साथ ही कहा गया है कि किसी भी हाल में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


उधर जोन के सभी एसीपी के नेतृत्व में थानों की फोर्स ने फुट पेट्रोलिंग कर आबकारी दुकानों को चेक किया। साथ ही समय से दुकान खोलने और बंद करने के साथ ही नाबालिगों को किसी भी हाल में मदिरा न देने की चेतावनी दी। पुलिस से सख्त सभी अनिज्ञापितों को कहा कि दुकान के भीतर किसी भी हाल में कोई दारू न पी पाए।