बाल अधिकार और संरक्षण के मुद्दे पर आयोजित हुई कार्यशाला, बोली जया सिंह स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर बनाएं कार्ययोजना...

जया सिंह ने बाल भिक्षावृत्ती, बालश्रम से ज़िले को मुक्त कराने के लिए श्रम विभाग, पुलिस, ज़िला बाल संरक्षण ईकाई व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही भिक्षावृत्ती से बचाए गए बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था बनाने, जिन बच्चों को बचाया जाए, उस मामले में आरोपित पर मुक़दमा भी दर्ज कराएं और बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराने के निर्देश दिए।

बाल अधिकार और संरक्षण के मुद्दे पर  आयोजित हुई कार्यशाला, बोली जया सिंह स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर बनाएं कार्ययोजना...

वाराणसी/भदैनी मिरर। एक्शन एड, जिला बाल संरक्षण समिति की ओर से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य जया सिंह की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बाल अधिकार व बाल संरक्षण के मुद्दों पर कार्यशाला व सह बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, महिला कल्याण तथा बाल संरक्षण सेवा, मण्डलीय बाल संरक्षण सलाहकार यूनिसेफ एवं राजकीय सहित विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों व बाल अधिकार, जिला बाल संरक्षण समिति आदि से बाल अधिकार संरक्षण मुद्दों पर हो रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जया सिंह ने बाल भिक्षावृत्ती, बालश्रम से ज़िले को मुक्त कराने के लिए श्रम विभाग, पुलिस, ज़िला बाल संरक्षण ईकाई व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही भिक्षावृत्ती से बचाए गए बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था बनाने, जिन बच्चों को बचाया जाए, उस मामले में आरोपित पर मुक़दमा भी दर्ज कराएं और बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराने के निर्देश दिए।

वहीं एक्शन एड स्टार परियोजना के जिला समन्वयक राजकुमार गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य जया सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि स्टार परियोजना अभियान के अंतर्गत स्कूल ड्रापआउट, नाबालिक गुमशुदा बच्चों, बंधुआ बाल श्रमिकों का पता लगाकर निकटतम पुलिस थाने के बाल कल्याण अधिकारी को सूचित करने तथा इनको शिक्षा से जोड़ने, पुनर्वासन तथा परिजनों से मिलवाने के लिए समुदाय में जागरूकता लाने तथा एक्शन एड की ओर से हितधारको के सहयोग से बालश्रम व मानव तस्करी मुक्त गाँव बनाने के लिए चलने वाला यह अभियान है।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई के नोडल अधिकारी अनुराग दर्शन, सीएमओ, एसपी प्रोटोकॉल, विधि सह परीविक्षा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त देवब्रत यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार प्रीतेश कुमार तिवारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी गण और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।