पतंजलि पीठ हरिद्वार के नाम पर ठगों ने कैंसर पीड़ित परिजनों को ठगे ₹48,500, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...

पतंजलि पीठ हरिद्वार के नाम पर कैंसर पीड़ित मरीज के तीमारदार को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाकर ₹48 हजार 500 का चुना लगाया है.

पतंजलि पीठ हरिद्वार के नाम पर ठगों ने कैंसर पीड़ित परिजनों को ठगे ₹48,500, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पतंजलि पीठ हरिद्वार के नाम पर कैंसर पीड़ित मरीज के तीमारदार को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाकर ₹48 हजार 500 का चुना लगाया है. पीड़ित परिवार जब इस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश किया तो फ्रॉड में गाली-गलौज करनी शुरु कर दी. घटना को लेकर परिजनों की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 417,420 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक संतगोपाल नगर बड़ी पटिया भेलूपुर निवासी प्रतिभा मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है की उनके पति चंद्रभूषण मिश्र कैंसर रोग से पीड़ित है. उनका इलाज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर बीएचयू वाराणसी में हो रहा है. उनके इलाज हेतु परिवार की सलाह पर पतंजलि पीठ हरिद्वार ले जाना चाहती थी. जिसके लिए गूगल पर सर्च कर पतंजलि पीठ हरिद्वार का मोबाइल नंबर खोजा तो एक नंबर मिला. जिसके व्हाट्सअप नंबर पर योग गुरु बाबा रामदेव का फोटो लगा था. फ्रॉड ने परिजनों को विश्वास में लेकर बुकिंग हेतु 23 मार्च को पहले ₹ 30 हजार और पुनः ₹18500 पर G-pay पर मंगवा लिया. आरोप है की पैसे भेजने के बाद उस नंबर पर संपर्क किया गया तो पहले तो उसने फोन पर ही गाली-गलौज किया इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. उन्होंने अपील करते हुए बताया की हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट पर ही विश्वास करें, ऐसे गूगल से नंबर निकालकर किसी से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या पैसे की लेनदेन करने से बचे.