कही आपके किचन में भी नकली तेल तो नहीं: छापेमारी कर नकली तेल कंपनी का भंडाफोड़, नामी कंपनी के रैपर और मुहर बरामद...

जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर वाराणसी के कतुआपुरा में फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. नामीगीरामी कंपनी का रैपर लगाकर सरसो और सोयाबीन की रिफाइंड की नकली तेल मार्केट में भेजता था.

कही आपके किचन में भी नकली तेल तो नहीं: छापेमारी कर नकली तेल कंपनी का भंडाफोड़, नामी कंपनी के रैपर और मुहर बरामद...
कंपनी में छापेमारी कर नकली तेल की जांच करते अधिकारी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। कही आपके किचन में भी तो नकली तेल और रिफाइंड नहीं पहुंच गया है..! यह खबर वाकई चौकाने वाली है। वाराणसी पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नामीगीरामी कंपनी तेल के नाम पर नकली तेल और रिफाइंड बनाने वाली कंपनी में छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ओम प्रकाश शाहू उर्फ पुत्तुल शाहू को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में तेल और रिफाइंड बरामद किया है।

बिना लाइसेंस चला रहा था कारोबार

मिलावटी और नकली खाद्य तेल बनने की सूचना पर कतुआपुरा स्थित ओम प्रकाश शाहू उर्फ पुत्तुल शाहू के कंपनी में हुई। सूचना मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य) और अभिहित अधिकारी द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रतिष्ठान पर पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रतिष्ठान में राइस ब्रान आयल लगभग 4 लीटर एसेन्स, लगभग 500 ग्राम कलर के साथ खाद्य तेल निर्माण हेतु फार्च्यून खाद्य तेल के रैपर, सलोनी खाद्य तेल के गत्ते व ढ़क्कन, 5 मुहरें बैच नंबर अंकित करने के लिए तथा प्रतिष्ठान में लगभग 147 टिन (सलोनी ब्रांड के 68 टिन, फार्च्यून सोया हेल्थ के 43 टिन, बिना लेबल के सादे टिन 36 ) व 200 लीटर के टैंक में 40 लीटर तेल निर्माण कर विक्रय हेतु संग्रहित पाया गया। मौके पर कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा कुल 1 नमूना एसेन्स का, 1 नमूना कलर का तथा 2 नमूनें तेल (1 रिफाइन्ड सोयाबीन आयल और 1 सरसो का तेल) के खाद्य विश्लेषक से जॉच हेतु संग्रहित किये गये। बरामद तेल को थाने में जब्त किया गया है।

पुत्तूल को मारी जा चुकी है गोली

कतुआपुरा में नकली तेल बेचने के आरोप में गिरफ्तार पुत्तुल जायसवाल को 9 दिसंबर 2019 को गोली मारी गई थी और उससे 50 हजार रुपए लूट लिए गए थे। हाथ में गोली लगने के कारण पुत्तुल बाल-बाल बच गया था। गोली मारने के आरोपी मनोज यादव उर्फ पुलपुल को 16 जनवरी 2020 को क्राइम ब्रांच ने वारदात में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। पुत्तुल को आज गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय, एसआई बृजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल शक्ति धर पांडेय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल शिव चौधरी और कांस्टेबल संतोष शाह की टीम शामिल रही।