अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम के व्यवहार से आहत महिला की मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा...

वीडीए और नगर निगम द्वारा गुरुवार को सारनाथ स्थित हवेलिया चौराहा से पुरातात्विक संग्रहालय चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से आहत महिला की मौत से आक्रोशित ठेला खुमचा व्यवसायियों हंगामा कर दिया।   

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम के व्यवहार से आहत महिला की मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी 20 सम्मेलन के तहत वीडीए और नगर निगम द्वारा गुरुवार को सारनाथ स्थित हवेलिया चौराहा से पुरातात्विक संग्रहालय चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से आहत महिला की मौत का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ठेला खुमचा व्यवसायियों हंगामा कर दिया। 


 
ठेला खुमचा व्यवसायियों का आरोप है कि नगर निगम और वीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुरातात्विक संग्रहालय के पास लगे ठेला-खुमचा को टीम हटाने लगी। कई लोगों का सामान व ठेला भी कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर पर लाद दिया। इसी दौरान सिंहपुर की रहने वाली शकुंतला देवी (72) ने ठेले पर खीरा की दुकान लगाई थी। बगल में शिला देवी ने सब्जी का ठेला लगाया था। नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने ठेले की सब्जी सड़क पर फेंक दी। इसके बाद शकुंतला देवी और शिला देवी का ठेला उठाकर ले जाने लगे। 

इसका विरोध शकुंतला देवी ने किया तो प्रवर्तन के कर्मचारियों ने धक्का मार दिया। इससे शकुंतला देवी बेहोश हो गईं। परिजन पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन पांडेयपुर स्थित एक अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में शकुंतला देवी की मौत हो गई। 

जिससे आक्रोशित फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने पुरातात्विक संग्रहालय के पास की दुकानें बंद कर दी और हंगामा करते हुए डीएम और नगर आयुक्त को बुलाने और मृतका के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।

 


वहीं अभियान चला रहे अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में जी-20 सम्मेलन को लेकर कई दिनों से नगर निगम और वीडीए की टीम अतिक्रमण को लेकर संयुक्त अभियान चला रही है। सारनाथ में हवेलिया चौराहा से पुरातात्विक संग्रहालय तक सड़क के दोनों किनारों पर लगे अतिक्रमण को पहले भी हटाया गया था। नगर निगम व वीडीए केअधिकारियों ने जी-20 सम्मेलन तक ठेला खुमचा लगाने से लोगों को मना कर दिया था। इसके बावजूद आज वहाँ फिर स दुकानें लगा दी गई थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम फिर से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।