सेतु निगम, जल निगम और जल कल के अफसरों की DM ने लगाई क्लास, बोले - जनता को चार साल परेशान कर रखा है
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम गुरुवार को कज्जाकपुरा फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम गुरुवार को कज्जाकपुरा फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य में लापरवाही और धीमी गति होने पर डीएम का पारा चढ़ गया और जमकर क्लास लगाई. हुआ यूं की उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिज का पाइलिंग का कार्य 15 फरवरी तक पूरा किया जाना था, मगर 30 मार्च तक 226 पाइलिंग में से 204 पाइलिंग पूरी हुई बाकी 22 फाइलिंग का कार्य अभी भी शेष है. 51 पाइल कैप में से केवल दो पाइल कैप किये गये हैं.
डीएम ने प्रोजेक्ट में देरी का कारण जानना चाहा तो मौके पर सीवर लाइन शिफ्टिंग, इलेक्ट्रिक लाइन पोल शिफ्टिंग, मकान तोड़ने आदि के बारे में सेतु निगम, जल निगम, जल कल के अधिकारियों ने अपनी अलग-अलग समस्या बतायी. लगभग चार माह से कार्य में आ रही रुकावट की जानकारी जिला प्रशासन को न देने, कोई मीटिंग न करने और कार्य में अपेक्षित गति लाने के लिए कोई प्रयास न करने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकारा और कहा कि जनता को चार साल से तुम लोगों ने परेशानी में डाल रखा है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात निर्देशित किया कि सीवर लाइन शिफ्टिंग का कार्य तत्काल प्रारम्भ करा दिया जाए. इसके अलावा मकान तोड़ने के लिए डीसीपी काशी को फोर्स उपलब्ध कराने तथा एसडीएम सदर को तहसील द्वारा नाप जोख कराने तथा मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए. इसके पश्चात सारनाथ को रिंग रोड से जोड़ने के लिए बरईपुर सारनाथ डब्ल्यूटीपी के बगल से बनने वाले फ्लाई ओवर के स्थल का पीडब्ल्यूडी अभियंता के साथ निरीक्षण किया.