सड़क पर फेकी मिली भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं, ड्रग इंस्पेक्टर ने कही कार्रवाई की बात...

जैतपुरा के औसनगंज स्थित यादव कटरा में स्थित एक निजी क्लीनिक के बाहर सड़क पर करीब दो बोरा एक्सपायरी दवा फेकी मिलने से तरह-तरह की चर्चा है.

सड़क पर फेकी मिली भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं, ड्रग इंस्पेक्टर ने कही कार्रवाई की बात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा के औसनगंज स्थित यादव कटरा में स्थित एक निजी क्लीनिक के बाहर सड़क पर करीब दो बोरा एक्सपायरी दवा फेकी मिलने से तरह-तरह की चर्चा है. कुछ देर बाद सफाई करने वाले निगम के कर्मचारियों की निगाह उस पर पड़ी तो वह उठा ले गए. इस पूरे प्रकरण में ड्रग इंस्पेक्टर ने संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. वही सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने भी इसे गलत बताया है.

पूरे प्रकरण में जब ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल ने बात की गई तो उन्होंने बताया की ड्रग को डिस्ट्रॉय करने के नियम है. पहले क्लीनिक या मेडिकल स्टोर संचालक ड्रग विभाग को इसकी सूचना देगा और उसके बाद गड्ढा खुदवाकर उसे जमीन में दफन करे अथवा पानी में घोल बनाकर नष्ट करें. यह नियम सभी पर लागू होता है. यदि कोई दवाओं को सड़कों पर या ऐसे जगह पर फेकता है जहां से अशिक्षित लोग उसका सेवन कर सकते हैं तो ऐसे में उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है. इस पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.