ठग कम्पनी नीलगिरी इंफ्रासिटी: न दी जमीन और न दे रहा पैसे, बाहुबलियों के संरक्षण से पीड़ितों को धमकाने और मारपीट का वीडियो वायरल,  नोटबन्दी में करोड़पति होने का आरोप, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर सहित एसीएस होम और डीजीपी से की शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के मलदहिया स्थित प्रेस कॉलोनी के नीलगिरी इंफ्रासिटी के काले कारनामों की शिकायत पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित एसीएस होम और डीजीपी से की गई है। जमीन देने के नाम पर सैकड़ों लोगों के पैसों से आलीशान मकान और कई व्यापार चला रहा कम्पनी का मालिक एक तो चोरी भी करता है और दूसरा सीनाजोरी भी। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने इस कंपनी की शिकायत पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित मुख्य सचिव गृह और डीजीपी यूपी से की है। यूपी सहित कई राज्यों में ठगी करने वाली कम्पनी शाइन सिटी के नक्शे कदम पर चल रहे नीलगिरी के एमडी विकास सिंह और उसकी पत्नी रितु सिंह एक पीड़ित को धमकाने और उसके साथ मारपीट करने का वीडियो जारी हुआ है।


अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने भेजी अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें प्राप्त एक शिकायत एवं विडियो के अनुसार नीलगिरी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह तथा एमडी रितु सिंह द्वारा तमाम लोगों से फर्जीवाड़ा कर धन निवेश कराया गया है और मांगने पर पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस कंपनी को कई स्थानीय पुलिस अफसरों तथा बाहुबलियों को समर्थन है, जिसके कारण ये लोग निवेशकों को डरा-धमका कर रखते हैं और कई बार अपने गुंडों से मारपीट भी करवाते हैं। वायरल विडियो में विकास सिंह व रितु सिंह द्वारा एक व्यक्ति को खुलेआम धमकी तथा पिटाई दिख रही है। ये उनकी कंपनी पर सीबीआई का केस होने तथा एक व्यक्ति के  शाइन सिटी छोड़ कर उनकी कंपनी में आने के बाद कुछ ही सालों में कई करोड़ की कोठी बनाने की बात भी कह रहे हैं।


अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस कंपनी द्वारा फर्जीवाड़े, वित्तीय गड़बड़ी के तथ्य उजागर हो रहे हैं पर निवेश करने वाले लोग इस कंपनी के लोगों से बहुत डरे हुए हैं कि ये लोग गुंडागर्दी करते हैं तथा लोगों को ऑफिस में बुला कर मारते हैं। उन्होंने इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

 
नोटबन्दी में हो गया करोड़पति


नोटबन्दी के दौरान जब लोग आर्थिक मार झेल रहे थे तब वह जनता के पैसों को हड़पकर करोड़पति बन गया, सूत्र बताते है कि उन पैसों से नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह सोने के व्यापार सहित कई शोरूम और होटल खोले। महमूरगंज में जनता का पैसे हड़पकर आलीशान मकान बनाने के साथ ही वह करोड़ो की गाड़ी से चलता है, जब कोई पीड़ित उससे पैसे मांगने जाता है तो वह बाहुबलियों के नाम पर डराता धमकाता है। नोटबन्दी के दौरान वह अन्य कई कार्यों से धनोपार्जन किया।


कागज पर नक्शा दिखाकर बेच दिया प्लॉट

बिना वीडीए अप्रूवल के नीलगिरी के सीएमडी विकास सिंह ने रामनगर और रोहनियां के जमीन को अपना बताकर कागज पर नक्शा बनाकर प्लाट बेच दिया। भोली-भाली जनता से पैसे ऐंठने के बाद जब ग्राहक जमीन की बात करने लगे तो वह सबकी अवकात देखने लगा। कंपनी के जुड़े सूत्र बताते है कि रामनगर पड़ाव पर जिस जमीन का इसने नक्शा बनवाया वहां पूरी जमीन थी ही नहीं। इस कम्पनी के विरुद्ध चेतगंज, रोहनियां और रामनगर में भी है।