सुनो, सुनो, सुनो...! डॉक्टर सहित 2 के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी, पुलिस कर रही 20 आरोपियों की तलाश

Listen Listen Listen in the house of 2 including the doctor the police got the funeral done by playing dugduggiसुनो, सुनो, सुनो...! डॉक्टर सहित 2 के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी, पुलिस कर रही 20 आरोपियों की तलाश

सुनो, सुनो, सुनो...! डॉक्टर सहित 2 के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी, पुलिस कर रही 20 आरोपियों की तलाश

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट की सारनाथ पुलिस ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में धांधली के प्रयास के मामले में वांछित दो आरोपियों के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। दोनों आरोपी क्रमश: डॉ. अफरोज और मुंतजिर हैं। डॉ. अफरोज मूल रूप से बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना के नई बाजार पुरवा तुलसी बाजार का रहने वाला है और फरार होने से पहले लखनऊ के कैसरबाग स्थित गुडलक स्क्वॉयर अपार्टमेंट में रहता था। वहीं, मुंतजिर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने के सरैया गांव का रहने वाला है। दोनों के घर पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा करने के बाद डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई कि वह वांछित हैं। दोनों के संबंध में जो कोई सूचना देगा उसका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस की ओर से चेतावनी भी दी गई कि यदि दोनों जल्द ही हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ फिर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इन 20 आरोपियों की है तलाश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दो वांछितों विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है। इस प्रकरण में मृत्युंजय देवनाथ, दिव्य ज्योतिनाथ उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुंतजिर, डॉ. अफरोज, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, साइबर कैफे संचालक कोटा, पीयूष, चंदन, संजीव, डॉ. गणेश, डॉ. गुरु प्रसाद, डॉ. प्रिया, प्रदीप्तो भौमिक, अंकुर, देवी प्रसाद राय उर्फ यश, सुरेंद्र प्रताप सिंह और पंकज शर्मा की पुलिस को तलाश है। वांछित 20 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 4 टीमें लगी हुई हैं।

पिछले वर्ष हुआ था भंडाफोड़

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में 12 सितंबर 2021 को NEET-UG की परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था। क्राइम ब्रांच ने त्रिपुरा की कैंडिडेट हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जूली कुमारी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से अब तक एक-एक कर 15 आरोपी सहित सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ प्रेम कुमार उर्फ PK भी पकड़ा गया। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि कमिश्नरेट की पुलिस इस प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर ही मानेगी।

पुलिस ने 15 आरोपियों को भेजा है जेल

इस प्रकरण में अब तक बीएचयू की मेडिकल छात्रा कुमारी जूली और उसकी मां बबिता, ओसामा शाहिद, अभय कुमार मेहता, विकास महतो, राजू कुमार, गिरोह का सरगना नीलेश सिंह उर्फ प्रेम कुमार उर्फ PK, रितेश कुमार, तपन शाहा, कन्हैया लाल, क्रांति कौशल, गोपाल विश्वास और उसकी बेटी हिना विश्वास के साथ ही वीरेंद्र कुमार वर्मा को जेल भेजा जा चुका है।