बैंक के हेड कैशियर से बदमाशों ने STF बनकर उतरवा लिए अंगूठी और चेन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...

The miscreants took off the ring and chain from the head cashier of the bank posing as STF. The police was scanning the CCTV footage. काफी दिनों से घटना बंद रहने के बाद फिर एक बार बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

बैंक के हेड कैशियर से बदमाशों ने STF बनकर उतरवा लिए अंगूठी और चेन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...
टप्पेबाजी के शिकार हुए बैंककर्मी अनिमेष।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काफी दिनों तक स्पेशल टास्क फोर्स अथवा क्राइम ब्रांच का बनकर उचक्कागिरी की घटना थमने के बाद बुधवार सुबह बैंक कर्मी को बदमाशों ने एसटीएफ का बनकर चेकिंग के नाम पर चेन और अंगूठी उतरवा ली। भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है, हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।

ओवरटेक करके रिक्शा रोका 

भुक्तभोगी अनिमेष कुमार ने बताया कि वह महमूरगंज स्थित बैंक कॉलोनी में रहते है। रोज की भांति वह बुधवार की सुबह भी सिगरा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र को रिक्शे से निकले। उनके मुताबिक 2 बाइक सवारों ने खुद को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का बताकर उनके रिक्शे को ओवरटेक करके रोका और ड्रग्स पकड़ाने की बात कहकर उनकी तलाशी लेने लगे। पहले बाइक सवारों ने उनसे आईडी मांगा फिर उनके हैंड बैग की तलाशी लेने लगे।

बातों में उलझाकर कर दिया आभूषण पार

अनिमेष ने बताया कि एक युवक ने कहा कि इतनी अंगूठी और चेन क्यों पहने हो? जिसके बाद अनिमेष ने अपनी 5 सोने की अंगूठी और 1 चेन निकालकर पॉकेट में रखने लगे। जिसके बाद दोनों ने बैग में रखने की बात कही। अनिमेष ने उनका कहना मानकर आभूषण बैग में रख लिए। भुक्तभोगी के मुताबिक  एक ने अनिमेष से कहा कि तुमने  शराब पी रखी है, जिसके बाद अनिमेष ने गहरी नाराजगी जताई। अनिमेष को बातों में उलझाकर बदमाशों ने बैग से आभूषण पार कर दिए। जब अनिमेष को आभूषण लूट जाने का एहसास हुआ तो सिगरा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच

इंस्पेक्टर सिगरा ने भदैनी मिरर से बताया कि टप्पेबाजी की घटना बुधवार की सुबह नौ-सवा 9 बजे की है। पल्सर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, पीड़ित बैंककर्मी अनिमेष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।