गणतंत्र दिवस पर शान से निकलेगी राज्यों की झांकी, UP की झांकी विश्वनाथ धाम पर रहेगी केंद्रित...
The tableau of the states will come out with pride on Republic Day. UP's tableau will be focused on Vishwanath Dham. गणतंत्र दिवस पर इस बार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी विदेशी मेहमान को न्यौता नहीं भेजा गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी विदेशी मेहमान को न्यौता नहीं भेजा जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष भी कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि नहीं बन रहा है। परंतु पहली बार मेहमानों की लिस्ट में ऑटो-रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, निर्माण श्रमिक और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। इस वर्ष राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि उन लोगों को मौका देने के लिए एक विशेष प्रयास किया गया है, जिन्हें कभी भी उत्सव देखने का अवसर नहीं मिलता है।
UP की झांकी ओडीओपी और विश्वनाथ धाम पर रहेगी केंद्रित
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियां नजर आएंगी। उत्तर प्रदेश की झांकी इस दफा 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) और काशी विश्वनाथ धाम पर केंद्रित रहेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और सुंदरीकरण को लेकर विदेशों में भी बैठे शिवभक्तों ने मुक्त कंठ से मोदी सरकार की प्रशंसा की है। जबसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ है दर्शनार्थियों की संख्या में काफी उछाल आया है। बीते 25 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बेकाबू थे।
जबकि, उत्तराखंड की झांकी में प्रगति के पथ पर अग्रसर राज्य को प्रदर्शित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों
की झांकी परेड में प्रदर्शित की जाएगी, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब शामिल हैं। केंद्र की विशेषज्ञ समिति ने इन झांकियों का चयन किया है। केंद्र की नौ झांकिया भी इस बार राजपथ पर नजर आएंगी।