सोमवार से हाईकोर्ट में होगी वर्चुअल सुनवाई, देखें आदेश की कॉपी...

सोमवार से हाईकोर्ट में होगी वर्चुअल सुनवाई, देखें आदेश की कॉपी...

लखनऊ, भदैनी मिरर। कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रयागराज उच्च न्यायालय के कमेटी ने यह निर्णय लिया है की आगामी 12 अप्रैल के बाद न्यायिक प्रक्रिया वर्चुअल मोड़ में संचालित होगी। यह जानकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल ने जारी करते हुए बताया कि शुरुआती दौर में 25 कोर्ट ही कार्य करेंगे, लेकिन कार्य को देखते हुए कोर्ट की संख्या बढ़ाई घटाई जा सकती है।


कोर्ट कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि वर्चुअल मोड़ सुनवाई के दौरान जरुरत पड़ने पर फ़ाइल को फिजिकल (भौतिक) मोड़ में जमा किए जा सकते है। वर्चुअल मोड़ के सुनवाई के दौरान अधिवक्ता, याचीकाकर्ता और क्लर्क भी हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया है कि  पेटिशन, एप्लिकेशन, केस और डॉक्यूमेंट ई-मोड और फिजिकल (भौतिक) दोनों तरीके से जमा किये जा सकते है।


फाइलिंग के लिए न्यायालय के बाहर अस्थाई दफ्तर बनाये जाएंगे। इसके लिए क्रमवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जहा से अधिवक्ता केस, पेटिशन और कागजात भौतिक रुप से जमा कर सकते है। जो भी फाइलिंग की प्रक्रिया है शाम 4 बजे तक पूरी कर ली जाएंगी ताकि समयावधि में संबंधित कोर्ट को भेजी जा सके। हाईकोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं के लिए प्रत्येक मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे, जो 24 घंटे प्रत्येक दशा में कार्य करेगा।


वर्चुअल मोड में सुनवाई के लिए इंटरनेट स्पीड व अन्य तकनीकी समस्याओं को दूर करने हेतु बीएसएनल को निर्देशित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उच्च न्यायालय के सभी कोर्ट में सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था कर दी जाए। यह आदेश 12 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रभावी होगा।

नोट- अंग्रेजी आदेश की कॉपी को सुलभ संदर्भ हेतु हिन्दी अनुवाद किया गया है। ऑर्डर की कॉपी देखे ।