वीडियो कांफ्रेंसिंग से अतुल राय का न्यायिक रिमांड बनाये जाने की कोर्ट में पड़ी अर्जी, कहा गया मुख्तार अंसारी से है जान का खतरा...

दुष्कर्म (Rape) के मामलें में नैनी जेल में बंद बसपा (BSP) से मऊ के घोसी सांसद (MP) अतुल राय को मुख्तार से जान का खतरा बताया गया है। गैंगेस्टर कोर्ट में पड़ी अर्जी में यह बातें अधिवक्ताओं ने कही है। इसलिए 2 नम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से न्यायिक रिमांड बनाये जाने की अर्जी वाराणसी (Varanasi) कोर्ट (Court) में डाली गई है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से अतुल राय का न्यायिक रिमांड बनाये जाने की कोर्ट में पड़ी अर्जी, कहा गया मुख्तार अंसारी से है जान का खतरा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दुष्कर्म के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में निरुद्ध बसपा सांसद अतुल राय का गैंगस्टर के मामले में न्यायिक रिमांड वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बनाये जाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है। बसपा सांसद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बिनीत सिंह व विकास सिंह ने विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर) की अदालत में आवेदन देकर कहा कि आरोपी बसपा सांसद दुष्कर्म के आरोप में प्रयागराज जनपद के नैनी जेल में निरुद्ध है। जेल में रहने के दौरान वह गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहा है। इस कारण पेशी पर एम्बुलेंस से आने-जाने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट इलाहाबाद ने बीते 21 सितम्बर को आदेश दिया था है।

कोर्ट में अर्जी डालने वाले अधिवक्ता

बाहुबली मुख्तार से है जान का खतरा

यह भी कहा गया है कि सांसद की मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से पूर्व से रंजिश चली आ रही है ऐसे में उसे जान का खतरा है। इसको देखते हुए अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग से रिमांड बनाने का अनुरोध किया गया, अदालत ने सांसद की अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है, बता दे अदालत ने गैंगेस्टर के मामले में आरोपी का न्यायिक रिमांड बनाने के लिए 2 नवंबर को वारंट बी के जरिये प्रयागराज स्थित नैनी जेल से तलब किया है।