सपा युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ, रोपे पौधे...
वाराणसी/भदैनी मिरर। विश्व पर्यावरण दिवस के आवसर पर समाजवादी पार्टी युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने रोहित नगर, कौशलेश नगर , गाँधीनगर और नरियाँ में 101 पौधे लगाकर व लोगों में वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित रहने की शपथ दिलाई । इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा पर्यावरण पर बेहतरीन काम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पूर्व में रही सरकार को दुनियाभर में सराहना मिली थी । 24 घंटे में 5 करोड़ पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच से यूपी सरकार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली । आधुनिकता के इस दौर में आगे भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव युवजनसभा उपाध्यक्ष सतीश पाल अरविन्द यादव गोलू , सौरभ यादव बेटू , आकाश पाण्डेय , अजफर गुड्डू मास्टर , लव सोनकर , कृपाशंकर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।