Minister आशुतोष टण्डन ने पौधरोपण कर बोले- पर्यावरण पर निर्भर है मानव जीवन, पर्यावरण संतुलन न होने से झेलनी पड़ती है प्राकृतिक आपदाएं...

Minister आशुतोष टण्डन ने पौधरोपण कर बोले- पर्यावरण पर निर्भर है मानव जीवन, पर्यावरण संतुलन न होने से झेलनी पड़ती है प्राकृतिक आपदाएं...


वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण किया। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने का संदेश देते हुए मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि  पर्यावरण के असंतुलन की वजह से बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, समुद्र का जल स्तर बढ़ना, कहीं अधिक बारिश, कहीं सूखा जैसी कई प्राकृतिक आपदाएं मानव को झेलना पड़ता है। इसलिए पर्यावरण संतुलित रखने के लिए इस दिवस के माध्यम से दुनिया भर में लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जाती है। 


उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की बहाली का संकल्प लेना चाहिए। संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। प्रकृति को बचाने के लिए हमसब को मिलकर कुछ संकल्प लेना होगा। जिसमें वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें। तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद बंद करें। बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें। 


उन्होंने कहा कि कूड़ा- कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा। पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें। 


इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन के साथ मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।