वाराणसी में BJP सांसद ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव को न्यौता न भेजने का ट्रस्ट से किया आग्रह, शिवपाल ने किया पलटवार...

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अखिलेश यादव को न्यौता न देने का मंदिर ट्रस्ट से आग्रह किया. तो उधर इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना साधा.

वाराणसी में BJP सांसद ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव को न्यौता न भेजने का ट्रस्ट से किया आग्रह, शिवपाल ने किया पलटवार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अखिलेश यादव को न्यौता न देने का मंदिर ट्रस्ट से आग्रह किया. तो उधर इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना साधा.

राम में नहीं इनकी आस्था राजनीति में है

सुब्रत पाठक ने कहा की आज जितने भी राजनीतिक दल मंदिर जाने को लालायित है पहले यह जानिए कि वह आस्था के कारण जा रहे है या फिर राजनीति के कारण? 

बीजेपी सांसद ने कहा की यह "मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे" कहकर बीजेपी और हमारी आस्था को चिढ़ाते थे. आरोप लगाया कि यह लोग चंद वोटों की खातिर निर्दोष रामभक्तो की हत्या करवाई. कहा की इतना ही नहीं यह "मिले मुलायम कांशीराम, हवा में मिल गए जय श्री राम" कहकर आस्था का मखौल उड़ाते रहे. अपने उस करतूत के माफी अब तक समाजवादी पार्टी ने माफी तक नहीं मांगी.

मंदिर तो दूर अयोध्या में जनता घुसने न दे

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि चंद वोटों की लालच में सपा के लोगों ने कहा कि हमने गोलियां चलवाई, जरूरत पड़ती तो और भी गोलियां चलती. ऐसे लोगों की करतूत जनता भूली नहीं है. इन्हे राम मंदिर प्रवेश निषेध कर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या के लोगों से आग्रह करता हूं कि ऐसी स्थिति बने कि यह लोग अयोध्या में भी प्रवेश न कर पाएं.

सभी बेईमान मोदी के खिलाफ हुए है एकजुट

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने इंडिया गठबंधन की बैठक के सवाल पर कहा कि सभी बेईमान मोदी के खिलाफ एकजुट हुए है. हमने वर्ष 2014, 2019 और तमाम राज्यों को जितने हुए 2024 भी हराने जा रहे है. जनता ने तय कर लिया है कि मोदी पर भरोसा जताएंगे.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जैसे एक कोई भी ब्रांड होता है उसकी वैल्यू होती है और जिस दिन वह वैल्यू खत्म हो जाए उसके बाद में वह फिर कितना भी एडवर्टाइजमेंट कर ले उसकी वापस वैल्यू आती नहीं है, तो कुल मिलाकर वही स्थिति आज कांग्रेस की है. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार में थे तो घोटालों की सरकार थी, आज जब मोदी की सरकार है तो गरीबों के उत्थान और योजनाओं के भरमार की सरकार है.

बयान को जनता नहीं करेगी बर्दाश्त

इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है. कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने , लेखपालों को पीटने वाले अब इस तरह की बातें करने लगेंगे तो जनता इन बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी.