थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पर DCP ने सुनी फरियाद, बोले- राजस्व के मामले में हीला-हवाली क्षम्य नहीं...
महीने के चौथे शनिवार को "थाना समाधान दिवस" पर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने थाना थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पहुंचकर फरियाद सुनी. इस दौरान ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। महीने के चौथे शनिवार को "थाना समाधान दिवस" पर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने थाना थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पहुंचकर फरियाद सुनी. इस दौरान ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े पहुंचे. इस दौरान डीसीपी ने कहा कि राजस्व के मामले में पुलिस सम्बन्धित शिकायतों कानिस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित करवाएं. इसमें किसी भी स्तर पर हीला हवाली क्षम्य नहीं होगी.
पुलिस फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें. डीसीपी वरुणा जोन ने निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर में दर्ज करके दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अन्दर कराया जाए. डीसीपी ने थानाध्यक्ष लालपुर- पाण्डेयपुर के साथ थाने पर उपस्थित दरोगाओं को निर्देशित किया कि थाना दिवस पर प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अन्दर किया जाय तथा जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं सम्बन्धित विभाग/उच्चाधिकारीगण कार्यालय के माध्यम से निस्तारण करायें.