क्रिसमस पर लागू है डायवर्जन व्यवस्था: जान लें वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग...
क्रिसमस पर यातायात पुलिस ने कैंट और दशाश्वमेध सर्किल में डायवर्जन व्यवस्था लागू किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आज रात से ही चर्चों में क्रिसमस की धूम शुरू हो जाएगी. 24 दिसंबर की सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. कैंट और गोदौलिया में रविवार सुबह से ही अनुयायी पहुंचने लगे है. छुट्टी का दिन होने से भीड़ की प्रबल संभावना देखते हुए सर्किल कैंट और दशाश्वमेध के क्षेत्र में डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है. डीसीपी यातायात विक्रांत वीर ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से डायवर्जन लागू है, जनता वैकल्पित मार्ग का चयन कर सकती है.
सर्किल कैंट में डायवर्जन
1. अंध्रापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन एवं प्राइवेट एवं सरकारी बसों को इंडिया होटल चौराहा को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सीधे चौकाघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जहां से वह बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
2. इंडिया होटल चौराहा से लेकर शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हिकिल जोन के रूप में चिन्हित किया जाता है.
3. कोई भी वाहन इंडिया होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे की तरफ ना तो जाएगा और ना ही कोई भी वाहन आएगा.
4. मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
वैकल्पिक पार्किंग स्थल
1. डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान
2. सेंट मेरी स्कूल के सामने
3. छोटी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
4. बड़ी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
सर्किल दशाश्वमेध में डायवर्जन
1. बेनियाबाग तिराहे से रमापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
2. गुरुबाग से रमापुरा की तरफ चार पहिया और तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
3. सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ चार पहिया और तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
4. रेवड़ी तालाब से खाड़ी कुआं की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
क्रिसमस पर पार्किंग व्यवस्था
1. बेनियाबाग पार्किंग
2. आर्य हिंदू गर्ल्स कॉलेज बस पार्किंग
3. मजदा पार्किंग
4. गोदौलिया मल्टीलेवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग