मंदिर में चोरी करने वाले पांच चोर गिरफ्तार, करने जा रहे थे डकैती पुलिस ने धर दबोचा...

मंदिर के दानपात्र का पैसा चोरी करने वाले पांच आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए सोयेपुर मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया है.

मंदिर में चोरी करने वाले पांच चोर गिरफ्तार, करने जा रहे थे डकैती पुलिस ने धर दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंदिर के दानपात्र का पैसा चोरी करने वाले पांच आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए सोयेपुर मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा प्रेसवार्ता कर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने किया. पुलिस ने पांचों के पास से चोरी करने में प्रयोग आने वाले औंजर, एक तमंचा -कारतूस सहित एक ऑटो और टोटो बरामद किया है. डीसीपी ने पुलिस टीम को ₹10 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले फैंटम के सिपाही प्रमोद यादव और जयश्री को अलग से 2-2 हजार नगद देने की घोषणा की.

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर निवासी पंकज कुमार, संजय नगर कालोनी रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर निवासी राकेश कुमार, बेनीपुर थाना सारनाथ निवासी रतन उर्फ छोटू राजभर, इटावा के मूल निवासी अमित कुमार हालपता बेनीपुर थाना सारनाथ और उदलपुर थाना राजातालाब और हालपता बेनीपुर पोखरा थाना सारनाथ निवासी अभिषेक कुमार बेनबंसी उर्फ बीसीआर के रुप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि 23 दिसंबर को सत्संग नगर कालोनी अकथा बेनीपुर पोखरे के पास स्थित मन्दिर के दानपात्र व चन्दा के पैसों की चोरी में यह शामिल रहे.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि किराये की ऑटो लेकर शाम के समय मोहल्ले मे घूमते हैं और एकान्त घर व मंदिरों को चिन्हित कर उसमें अपने साथी के साथ योजना बनाकर चोरी और डकैत

करते हैं. यह जो पैसा हम लोगों के पास बरामद हुआ है उसको हम लोगों ने बीती रात योजना बनाकर बेनीपुर पोखरे
पर स्थित हनुमान मन्दिर का दानपात्र पिलास और लोहे के रम्मे से तोड़कर चोरी किया था, हम लोगों ने मन्दिर मे
चोरी किये गये पैसों में से नोट का बंटवारा कर लिये थे लेकिन जो दानपात्र की चोरी में जो सिक्के मिले थे उसको गमछे मे बांधकर आटो मे ही रखे हैं. आज हम लोग सोएपुर मोहल्ले में एक मकान चिन्हित किये थे जिसमें डकैती करने के लिए योजना बना रहे थे अगर डकैती में हम सभी सफल हो जाते है तो जो सिक्का हम लोगों के पास है.

उसका भी बटवारा कर लेते लेकिन हम लोगों की योजना सफल नहीं हो पायी. पुलिस ने इनके पास से चोरी के ₹ 28 हजार 61 रुपये नगद व तीन चोरी करने के उपकरण, अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर और घटना कारित करने में प्रयुक्त आटो व टोटो बरामद हुआ है.