चार चोर गिरफ्तार: जल्द से जल्द बनना चाहते थे अमीर पुलिस ने 39 लाख 31 हजार नगद किया बरामद

बड़ागाँव के सातोमहुआ स्थित अपार्टमेन्ट के कमरे से लगभग 40 लाख रुपये व सामान चोरी जाने की घटना का बड़गांव पुलिस ने  रविवार को पर्दाफाश कर दिया. घटना में शामिल गिरफ्तार चार आरोपियों को डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया.

चार चोर गिरफ्तार: जल्द से जल्द बनना चाहते थे अमीर पुलिस ने 39 लाख 31 हजार नगद किया बरामद

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागाँव के सातोमहुआ स्थित अपार्टमेन्ट के कमरे से लगभग 40 लाख रुपये व सामान चोरी जाने की घटना का बड़गांव पुलिस ने  रविवार को पर्दाफाश कर दिया. घटना में शामिल गिरफ्तार चार आरोपियों को डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया. साथ ही 72 घंटे के भीतर खुलासा करने वाले बड़ागांव एसओ राजकुमार पाण्डेय की टीम को ₹10 रुपए नगद देने की घोषणा की.

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित कृष्णकांत यादव ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर काम करता है. जिसे डॉलर में पैसे मिलते है, उसने पैसे को कनवर्ट करके रखा था. पीड़ित के साथ कादीपुर थाना लाइन बाजार  जौनपुर निवासी राहुल विश्वकर्मा उसके यहां काम सीखता था. उसे इसकी जानकारी थी, उसने अपने मित्र लखमीपुर निवासी सौरभ विश्वकर्मा, सतलपुर थाना सिकरारा निवासी आदर्श यादव और सौरभ यादव को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 39 लाख 31 हजार रुपये, एक  सोनी कैमरा, एक आधार कार्ड व एक चेक बुक बरामद किया है.

हर गड्डी से निकाले रुपए

पूछताछ में राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि फ्लैट में 40 लाख रूपया और सोनी का कैमरा रखा देखकर मन मे लालच आने के बाद कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए. पुलिस पूछताछ में बताया कि बरामद पैसों के सभी गड्डी से जो पैसे गायब हो वह खाने पीने में खर्च हो गए है. डीसीपी ने बताया कि यह सभी आरोपी 21 से 23 वर्ष के है, जो जल्द से जल्द अमीर बनने की चाहत में घटना को अंजाम दिए है.