जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने की जगतगंज पीजी कॉलेज में स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण, नवनिर्मित भवन का किया अनावरण...
रोहनिया स्थित जगतपुर पीजी कॉलेज के सभागार में रविवार को प्रबंधक रामसागर सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सिंह ने जगतपुर महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी चंपारण सत्याग्रह के सत्याग्रह बाबू शिवनाथ सिंह एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वृत्त पर आधारित स्मृति ग्रंथ लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर । रोहनिया स्थित जगतपुर पीजी कॉलेज के सभागार में रविवार को प्रबंधक रामसागर सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सिंह ने जगतपुर महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी चंपारण सत्याग्रह के सत्याग्रह बाबू शिवनाथ सिंह एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वृत्त पर आधारित स्मृति ग्रंथ लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा महामहीम उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर तथा विशिष्ट अतिथि सतीश चंद दुबे राज्यसभा सांसद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती तथा संस्थापक अध्यक्ष बाबू शिवनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महाविद्यालय परिसर में बने बीबीए तथा बीएफए पाठ्यक्रम हेतु नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रबंधक राम सागर सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह तथा पूर्व प्राचार्य निलय कुमार सिंह पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और संस्कृत की राजधानी काशी की गौरव स्व. बाबू शिवनाथ सिंह का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण सक्रिय सहभागिता रहा है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग एवं तपस्या के बाद देश आजाद हुआ है उस विरासत को बचा के रखना हम सब का नैतिक दायित्व है. कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक नारायणी सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी त्यागी सदस्य विधान परिषद, मनीष कुमार सिंह महासचिव अपना दल ,पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ,प्रो. रमेश चंद्र, डॉ. धीरेंद्र कुमार राय, राधे मोहन सिंह, प्रो. संगीता गुप्ता, डॉक्टर नंदलाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा ,डॉ. प्रमोद राय, डॉ. प्रदीप राय ,आलोक सिंह, विभा शंकर सिंह, विनय शर्मा, डॉ. मोनिका सक्सैना ,डॉ. राकेश मेहता, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ.संजय प्रधान, डॉ. चंद्रशेखर पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे.