वाराणसी: जैतपुरा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, भागने की बना रहे थे योजना
जैतपुरा क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास से पकड़ा गया जहां से वे भागने की योजना बना रहे थे
वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास से पकड़ा गया जहां से वे भागने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में सऊद कुरैशी (24), आकिब जावेद (19), और गुलशार (22) शामिल हैं.
17 सितंबर 2024 को राजघाट निवासी पप्पू उर्फ मो. शाहिद को कुछ अज्ञात लोगों ने बुरी तरह पीटा था और उसे एक टेम्पो में डालकर ले गए. मृतक के भाई राजू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की. पलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर सऊद कुरैशी, आकिब जावेद, और गुलशार की पहचान कर उन्हें वांछित घोषित किया गया था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलईपुरा सिटी स्टेशन के पास दबिश दी, जिससे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि मारपीट के दौरान गलती से उनकी हरकतों से शाहिद की मौत हो गई थी. घटना से डरकर, उन्होंने शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.
पुलिस ने आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है, जिससे घटना से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा सके.