वाराणसी : निषाद समाज ने मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए की विशेष पूजा, जलाए 101 दीप 

राजेंद्र प्रसाद घाट पर निषाद समाज के नाविकों ने मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष पूजा का आयोजन किया. मां गंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सैकड़ों माझी समाज के लोग इस पूजा में शामिल हुए

वाराणसी : निषाद समाज ने मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए की विशेष पूजा, जलाए 101 दीप 

वाराणसी। राजेंद्र प्रसाद घाट पर निषाद समाज के नाविकों ने मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष पूजा का आयोजन किया. मां गंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सैकड़ों माझी समाज के लोग इस पूजा में शामिल हुए. पूजा के दौरान मां गंगा की धारा को शांत करने और बाढ़ से प्रभावित लोगों की रक्षा के लिए प्रार्थना की गई.

समारोह में 101 दीप जलाकर मां गंगा की पूजा की गई, जिसमें नारियल फोड़कर और फूल-मालाओं से माता को भोग अर्पित किया गया. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद गुरु ने विशेष पूजा की अगुवाई करते हुए कहा कि मां गंगा का रौद्र रूप अब काशीवासियों और नाविक समाज की जीविका पर संकट पैदा कर रहा है. दो महीने से नाव संचालन ठप है, जिससे हजारों नाविक परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है.

विनोद कुमार निषाद ने कहा कि मां गंगा को शांत करने के लिए यह पूजा की जा रही है, ताकि बाढ़ का जलस्तर कम हो और नाविक समाज समेत काशीवासियों को राहत मिले। साथ ही, बाबा विश्वनाथ से भी प्रार्थना की गई कि वे अपनी जटा में गंगा की धारा को रोककर उसे शांत करें.

मां गंगा जी रौद्र रूप को शांत करने के लिए जय जय गंगे हर हर गंगे के नारे लगाए. संचालन हरिन्यान्द्र केवट बिन्द आज के बैठक में रामकिशन मांझी. महानगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी, मोनू साहनी, लव कुश माझी, गोपाल प्रसाद निषाद, बल्लू बलला साहनी, टेलीविजन एडवोकेट शिवकुमार निषाद, पप्पू साहनी, राजू साहनी, जितेंद्र कुमार निषाद, गोलू साहनी, पृथ्वी माझी, रतन साहनी, प्रकाश साहनी, विनय केसरी, दीपक साहनी, अमर साहनी, लक्ष्मण मांझी, सदन साहनी, सतीश साहनी आनंद साहनी व अन्य लोग उपस्थित रहे.