चोरी के समान संग हिस्ट्रीशीटर वसीम साथी साकिब संग गिरफ्तार, बनारस के बाद पटना पहुंचकर की थी मोबाइल शोरुम से 13 लाख की चोरी...

History sheeter Wasim arrested with companion Saqib like theft after reaching Patna after Banaras had stolen 13 lakhs from mobile showroomचोरी के समान संग हिस्ट्रीशीटर वसीम साथी साकिब संग गिरफ्तार, बनारस के बाद पटना पहुंचकर की थी मोबाइल शोरुम से 13 लाख की चोरी...

चोरी के समान संग हिस्ट्रीशीटर वसीम साथी साकिब संग गिरफ्तार, बनारस के बाद पटना पहुंचकर की थी मोबाइल शोरुम से 13 लाख की चोरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस ने चोरी, नकबजनी के मामलें में 2 शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर कॉलोनी (महमूरगंज) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर बजरडीहा निवासी वसीम अख्तर उर्फ बम और मोहम्मद साकिब उर्फ टीपू निवासी फारुखी नगर बजरडीहा के पास से चोरी के समान के अलावा पटना के दानापुर के मोबाइल शोरुम से हुई 13 लाख रुपये के मोबाइल चोरी की घटना में भी शामिल रहे। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद हुई है। पटना की पुलिस टीमें भी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की है। भेलूपुर पुलिस को बड़ागाँव सहित कई थानों में चोरी के मुकदमों के एक अन्य फरार आरोपी की तलाश है।


DCP ने किया मामलें का पर्दाफाश

डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि 26 तारीख की रात महमूरगंज के रेलवे कर्मचारी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से भेलूपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर वसीम अख्तर उर्फ बम जिसके ऊपर भेलूपुर थाने में चोरी, नकबजनी और एनडीपीएस एक्ट के कुल 9 मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा मुहम्मद साकिब को गिरफ्तार किया गया है जो पहले कई अपराधों में शामिल रहा मगर गिरफ्तारी पहली बार हुई। इस प्रकरण में एक अन्य अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। इनके पास से 
लैपटाप, 3.4 ग्राम सोने के जेवर कान में पहनने वाला, देशी तमंचा 0.303 बोर जिन्दा कारतूस संग, बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल, 1200 रुपए नकद, मोबाइल फोन वनप्लस बरामद हुआ है।

पटना की चोरी का भी हो गया खुलासा

इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे ने बताया कि चौकी इंचार्ज महमूरगंज संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल,कांस्टेबल विशाल तिवारी, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह कांस्टेबल अमित कुमार ने इस खुलासे में पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि इन चोरों ने 25/26 की रात्रि में बनारस तो मुखबिर सहित 5 चोर 27/28 की रात में पटना के दानापुर पहुंचकर मोबाइल शोरुम से शटर चाड़कर 13 लाख रुपए के मोबाइल चोरी की थी। इन चोरों के पकड़ने से पटना की चोरी भी खुल गई। पटना की पुलिस को जब सूचना दी गई तो वहां की टीम भी पहुंचकर इनसे पूछताछ की है। गिरफ्तार चोरों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।