1 हजार पार हुए जिले में एक्टिव मरीज : BHU-BLW सर्वाधिक चपेट में, आज मिले 390 नए केस

Active patients in the district crossed 1 thousand BHU-BLW most vulnerable 390 new cases found today1 हजार पार हुए जिले में एक्टिव मरीज : BHU-BLW सर्वाधिक चपेट में, आज मिले 390 नए केस

1 हजार पार हुए जिले में एक्टिव मरीज : BHU-BLW सर्वाधिक चपेट में, आज मिले 390 नए केस

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड की तीसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है। लगातार मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को जिले में एक साथ 390 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का का निर्देश दिया है। वही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने  निगरानी समितियों को एक्टिव कर दिया है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 6404 लोगों के सैम्पल में 390 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीएलडब्लू और बीएचयू के प्रभावित मरीज हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 1011 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।