बदमाशों की गोली से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, मांगलिक घर में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी...
बदमाशों की गोली से घायल वृद्ध की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. वृद्ध की मौत से मांगलिक घर में मातम छा गया. उधर पुलिस अब आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के शास्त्रीधाम कालोनी कादीपुर निवासी लालचन्द्र चौधरी (70) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग गेट की ओर भागे तक तक दो बाइक से चार बदमाश भाग निकले. परिजनों ने घायल को पहले जिला अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने BHU ट्रामा सेंटर भिजवाया जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है.
उधर पुलिस घटना के बाद एसीपी कैंट और शिवपुर पुलिस जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
आज घर में थी भतीजे की शादी
मूल रुप से शिवपुर के कादीपुर शास्त्रीधाम कॉलोनी निवासी लालचन्द्र मुंबई में रहकर फ्रूट चाट और फल की दुकान चलाते थे. लालचन्द्र के भतीजे महेश चौधरी की आज (4 जुलाई) दूसरी शादी थी. यह शादी शिवपुर स्थित अष्टभुजी मंदिर से होने वाली थी. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा थी. सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब घर की महिलाएं मांगलिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थी उसी समय कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. लालचन्द्र चौधरी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने 3 राउंड फायर वृद्ध के मुंह पर झोंक दिया.
गोली लगने से वृद्ध खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. परिजन जब तक दौड़ते दो बाइक से चार बदमाश भाग खड़े हुए. परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल भागे. जहां पुलिस ने जानकारी इकट्ठा कर जांच में जुटी है. जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड दिया. वृद्ध की मौत के बाद मांगलिक घर में मातम छा गया है.
तीन खोखा बरामद, जांच जारी
मृतक लालचन्द्र चौधरी ने दो शादी की थी. लालचन्द्र दोनों पत्नियों सरस्वती देवी और चंपा देवी के साथ रहते थे. वह वर्ष में मात्र दो बार घर आते है. सरस्वती देवी अभी मुंबई में ही है जो लाकडाउन के बाद से घर नही आई है. वहीं दोनों पत्नियों से कोई संतान नहीं है. वृद्ध भतीजे महेश चौधरी को ही पुत्र मानते थे. घटना के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किया है. हालांकि अब तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है. जबकि घटना के बाद आसपास के लोग पारिवारिक सम्पत्ति और पुरानी रंजिस को कारण बता रहे है. प्रभारी निरीक्षक शिवपुर ने बताया कि टीमें जांच में जुट गई हैं. प्राथमिक सूचना के आधार पर घटना पारिवारिक रंजीश से जुड़ा प्रतीत होता है.