वाराणसी में ट्रैफिक को लेकर 10 दिन तक चलेगा विशेष अभियान, टोटो की तरह ऑटो भी चलेंगे परमिट वाले निर्धारित मार्ग पर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की.

वाराणसी में ट्रैफिक को लेकर 10 दिन तक चलेगा विशेष अभियान, टोटो की तरह ऑटो भी चलेंगे परमिट वाले निर्धारित मार्ग पर

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने अगले 10 दिन तक कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खांका खींचा. थानेदार और चौकी प्रभारियों को चेताया कि जो भी सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर रुचि नहीं दिखायेगा उसके हाथ से थानेदारी और चौकी का प्रभार छीना जायेगा. ऐसे थानेदार और चौकी प्रभारी चिन्हित किए जा रहे है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अन्य विभागों के प्रचलित कार्यों की वजह से लगने वाले जाम का बहाना नहीं चलेगा, अन्य विभागों द्वारा प्रचलित बिना पूर्व अनुमति व अनुमति की शर्तों का उल्लंघन कर किए जा रहे कार्यों, जिनसे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा की ही भांति ही ऑटो भी परमिट प्राप्त निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगे. नियमों की अवहेलना करने पर कार्यवाही होगी.

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कमिश्नरेट में संचालित समस्त पीआरवी पर मौजूद पुलिसबल इवेंट न होने के दौरान अपने प्वाइंटों पर मौजूद रहते हुए यातायात संचालन व्यवस्था में सहयोग करेंगें. वाहनों में बैठकर आराम नहीं फरमा पाएंगे. आगे कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए "Innovative Idea" विकसित कर व्यवस्था बनाते हुए लागू करायें. उन्होंने कहा कि जनता से पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत पर त्वरित जॉच कर दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी.