PM Modi पर आधारित 14 दिनी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन, 10 वर्ष की उपलब्धियों और कार्य को किया गया प्रदर्शित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियों पर आधारित 14 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वामी विवेकानंद सभागार, क्वींस इंटर कॉलेज परिसर में किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया गया है

PM Modi पर आधारित 14 दिनी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन, 10 वर्ष की उपलब्धियों और कार्य को किया गया प्रदर्शित 

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियों पर आधारित 14 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वामी विवेकानंद सभागार, क्वींस इंटर कॉलेज परिसर में किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया गया है, जिसका उद्घाटन सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ.

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के पिछले 10 वर्षों में हुए महत्वपूर्ण बदलावों और उनकी उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है. विशेष रूप से, मोदी द्वारा संविधान के प्रति सम्मान और लोकतंत्र की रक्षा में उनकी भूमिका को भी चित्रित किया गया है. प्रदर्शनी में काशी के कायाकल्प से लेकर जनजाति सशक्तिकरण, पूर्वोदय योजना, लद्दाख के बदलाव और भारत के टीकाकरण अभियान जैसी महत्वपूर्ण पहलुओं को भी जगह दी गई है.

चित्रों में प्रधानमंत्री मोदी की बचपन से लेकर अब तक की यात्रा, उनकी देशभक्ति और कर्म के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया गया है. साथ ही, 'गुजरात मॉडल', स्वच्छ भारत अभियान, स्टैचू ऑफ यूनिटी और मोदी 3.0 की जीत जैसी कई उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है. प्रदर्शनी के माध्यम से यह भी दर्शाया गया है कि किस प्रकार जनता का समर्थन मोदी की नीतियों को मिल रहा है और देश तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे. प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी.