मिर्जामुराद : पिलोरी में मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम: बिसरा सुरक्षित, हत्या की आशंका

पिलोरी गांव के कुएं में मिले युवक चंदन पटेल उर्फ चांदनी (21) के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। थानाप्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है, इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है

मिर्जामुराद : पिलोरी में मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम: बिसरा सुरक्षित, हत्या की आशंका

मिर्जामुराद: पिलोरी गांव के कुएं में मिले युवक चंदन पटेल उर्फ चांदनी (21) के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। थानाप्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है, इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है. रिपोर्ट में शव पर कई जगह चोट के निशान और गले पर रस्सी जैसे निशान मिले हैं. मृतक आर्केस्ट्रा और झांकी में नाचने का काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

चंदन पटेल उर्फ चांदनी, जो खनांव गांव का निवासी था, आर्केस्ट्रा में नाचने के साथ ही किन्नरों के साथ भी रहता था. 14 सितंबर को वह घर से निकला और लापता हो गया. उसकी मां चमेली देवी ने 17 सितंबर को मीरजापुर जिले के कछवां थाना में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. मां का आरोप है कि कछवां निवासी शहनाज किन्नर ने उसे डांस के बहाने बुलाकर ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गई और बेटे का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. कछवां पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया और पता चला कि युवक की हत्या कर शव को पिलोरी गांव के कुंए में फेंक दिया गया.

कछवां पुलिस की सूचना पर मिर्जामुराद थानाप्रभारी अजयराज वर्मा और खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक की हत्या की खबर फैलते ही दर्जनों किन्नर मिर्जामुराद कस्बे में पहुंच गए और फ्लाईओवर के नीचे हाईवे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण दुकानों को बंद करना पड़ा और अफरा-तफरी मच गई.