मुंबई में जानलेवा हमला करने वाले 2 बदमाशों को UP-STF ने किया गिरफ्तार, 3 लाख में उठाई थी हत्या की सुपारी..

पिछले साल हत्या की सुपारी लेकर मुंबई में जानलेवा हमला करने वाले 2 हमलावरों को मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से पकड़ा है.

मुंबई में जानलेवा हमला करने वाले 2 बदमाशों को UP-STF ने किया गिरफ्तार, 3 लाख में उठाई थी हत्या की सुपारी..
बाए से दाएं यूपी एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा और  धीरज यादव

वाराणसी,भदैनी मिरर। मुंबई में पिछले वर्ष 14 फरवरी को तुलिन्ज पुलिस स्टेशन मीरा भाइंदर वसई विरार में दो व्यक्तियों पर हुए जानलेवा हमले के दो हमलावरों को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार की सुबह सारनाथ ओवरब्रिज से राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा निवासी हनुमान चौक जनपद रीवा हाल पता नाला सुपारा, मुम्बई (महाराष्ट्र) और  धीरज यादव निवासी पिसारी थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया है.

हत्या के लिए हुई दो लोगों पर फायरिंग

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की 14 फरवरी 2021 को 9 बजे रात्रि में थाना तुलिन्ज क्षेत्रान्तर्गत मोरेगांव में बलराम गुप्ता निवासी नाला सुपारा, ईस्ट मोरेगॉंव मुम्बई और राजकुमार गुप्ता निवासी नाला सुपारा ईस्ट मोरेगांव मुम्बई पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करते हुये धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसमें बलराम गुप्ता व राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे.  इस सम्बन्ध में थाना तुलिन्ज पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ था. इस घटना के सम्बन्ध में संदिग्ध और संलिप्त शूटरों का सम्बन्ध यूपी से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च की मदद मांगी गई थी. निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा व धीरज यादव को सारनाथ ओवरब्रिज के पास थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया.

हत्या के लिए लिया था 3 लाख की सुपारी

पुलिस विवेचना एवं पूछतांछ से पाया गया कि वर्ष 2016 में बबुआ उर्फ चन्द्रशेखर गुप्ता, जो मुम्बई में स्थानीय स्तर पर वसूली आदि करता था, के भाई की मुम्बई में हत्या हो गयी थी. चन्द्रशेखर को लगा कि इसके भाई की हत्या बलराम गुप्ता ने कराया है. बबुआ उर्फ चन्द्रशेखर ने बलराम गुप्ता से अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिये राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा को 03 लाख रूपये दिया. जिस पर राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14 फरवरी 2021 को सरेराह बाजार में बलराम गुप्ता एवं साथ में मौजूद राजकुमार गुप्ता पर फायरिंग करते हुये नारियल काटने वाले धारदार हथियार (दतिया) से भी हमला कर दिये तथा दोनों को मृत समझकर वे सभी मौके से फरार हो गये थे. घटना में बलराम गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना में शामिल राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा व धीरज यादव घटना के बाद में वाराणसी के आस-पास लुकछिप कर रह रहे थे. वह गुरुवार को किसी से मिलने के लिये वाराणसी आये थे, कि इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.