मोहनसराय बाईपास से 30 लाख रुपए के गांजा सहित सुलेमान गिरफ्तार, झारखंड से राजस्थान हो रही थी तस्करी...

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने वाराणसी के रोहनिया मोहनसराय बाईपास से एक युवक को गिरफ्तार कर झारखंड से तस्करी कर राजस्थान ले जाए जा रहे गांजे के खेप को बरामद किया है.

मोहनसराय बाईपास से 30 लाख रुपए के गांजा सहित सुलेमान गिरफ्तार, झारखंड से राजस्थान हो रही थी तस्करी...
UPSTF की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर सुलेमान

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने सटीक सूचना पर रोहनिया के मोहनसराय बाईपास से एक ट्रक से 30 लाख रुपए मूल्य के 1.45 कुंतल गांजा बरामद किया है. UP-STF ने हरियाणा के मेवात जिले के अटेसा समसाबाद निवासी सुलेमान को गिरफ्तार किया है. 

झारखंड से गांजा जा रहा था राजस्थान 

UP-STF को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी की वाराणसी के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. मुखबीर की सूचना पर UPSTF के दरोगा मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में फील्ड इकाई वाराणसी की  टीम ने नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हे साथ लेकर रोहनियॉं के मोहनसराय बाईपास के पास से ट्रक सहित सुलेमान की गिरफ्तारी की. 

पूछताछ पर गिरफ्तार सुलेमान ने बताया कि उसने ट्रक में गॉंजा को छिपाकर रखने के लिये कैविटी बनाया है. अन्जन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गॉंव सेे इस गॉजा को लोड कराया था. यह गॉंजा साहुन खॉं निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था. इस गॉजा को अलवर राजस्थान तक पहुॅचाने के लिये 3 लाख रूपये में किराया तय हुआ था.

गिरफ्तार सुलेमान के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही एनसीबी द्वारा की जा रही है.