सर्राफा व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद...

रोहनिया में हुए लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के जेवरात और घटना में प्रयोग किया गया बाइक बरामद कर लिया है.

सर्राफा व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद...
पुलिस गिरफ्त में रोहनिया लूट करने वाला आरोपी.

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया के पंडितपुर निवासी कन्हैया सेठ की दुकान पर ग्राहक बनकर आए बदमाश द्वारा आंख में मिर्च पाउडर डालकर जेवरात लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. रविवार को एसपी ग्रामीण ने मामले का पर्दाफाश किया. रोहनिया पुलिस ने घटना की जांच करते हुए प्रयोग की गई बाइक के साथ आरोपी को लूटे गए जेवरात संग गिरफ्तार किया है.

बुजुर्ग व्यक्ति को देख बनाई थी लूट की योजना

एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार प्रद्युम्न पटेल उर्फ प्रदुम  निवासी ग्राम कन्नाडाड़ी थाना रोहनिया को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया की वह कन्हैया सेठ की दुकान पर गया एक दिन पहले भी गया था. वहाँ बुजुर्ग कन्हैया सेठ को दुकान में अकेले देख लूट की योजना बनाई. 15 जुलाई को 2022 को दोपहर 12 बजे प्रद्युमन मिर्च पाउडर लेकर पहुंचा और अपनी मोटरसाइकिल कन्हैया सेठ की दुकान के समाने लगाया. दुकान में आकर वह लाकेट , कान का झाला दिखाने को बोला. कन्हैया सेठ नें उसे बारी बारी 5 सेट कान का झाला सोने का तथा 5 लाकेट सोने का दिखाया. जिस पर प्रद्युम्न ने कहा की अभी मुझे ये नही चाहिये, अंगुठी दिखाओ. कन्हैया सेठ नें 1 अंगुठी दिखाया. उसको भी  लेने से प्रद्युमन ने मना कर दिया. जब कन्हैया सेठ गहनों को समेट कर पन्नी में रखकर प्लास्टिक के डिब्बे में रख दिये तथा डिब्बे को हाथ में लेकर आलमारी लाकर की तरफ हाथ किये तो मौका पाकर मिर्च पाउडर को कन्हैया सेठ की आँख पर फेक दिया प्रद्युमन ने जेवर के डिब्बो को लेकर अपनी मोटर साइकिल से भाग गया तथा पण्डितपुर गाँव होते हुये हाइवे की तरफ आ गया , उसके बाद अपने घर चला गया.
पुलिस ने लुटेरे के पास से 5 लाकेट और 5 कान के झाला ओर 1 अंगूठी जिसका वजन लगभग 20 ग्राम था को बरामद कर लिया है.

मूल खबर : दुकानदार के आंख में मिर्च पाउडर डालकर आभूषण ले भागे उच्चके, SP ग्रामीण का दावा जल्द होगा खुलासा...