व्यापारियों संग पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, बोले- दिक्कत होने पर तत्काल करें सीनियर अफसरों से संपर्क...
व्यापारियों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय पर व्यापारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। व्यापारियों को सुरक्षा और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में बैठक आहूत की. बैठक में उद्योग जगत से जुड़े बड़े व्यापारी शामिल हुए. इस बैठक में जिला उद्योग अधिकारी भी शामिल थे. पहले सीपी ए. सतीश गणेश ने व्यापारियों की समस्या सुनी और फिर पुलिस को अपेक्षित समन्वय स्थापित कर निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान सीपी ने कहा की निर्भय होकर आप व्यापार करें पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.
समस्या आने पर अधिकारियों से करें संपर्क
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा की सभी इकाईयां अपने परिसर में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें, जिसके यहां खराब पड़े है वह दुरुस्त करवा लें ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को जांच में सहयोग हो. इसके साथ ही सीपी ने स्पष्ट कहा की गर्मी के मौसम में आग लगने की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है इसलिए आज से निपटने के पर्याप्त व्यवस्था करें और यथा संभव सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती करें. सीपी ने कहा की कोई भी उद्योगपति को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह तत्काल कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों से संपर्क करें.