देर रात जायजा लेने मंडलीय अस्पताल जा पहुंचे DM, निरीक्षण में मरीजों के लिए दिया यह निर्देश...

देर रात जायजा लेने मंडलीय अस्पताल जा पहुंचे DM, निरीक्षण में मरीजों के लिए दिया यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से बिगड़े चिकित्सकीय व्यवस्था पर पैनी नजर रखते हुए दिन-भर मातहतों के पेंच कसने के बाद सोमवार देर रात जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा मंडलीय अस्पताल जा पहुंचे। डीएम के अचानक मंडलीय अस्पताल पहुंचने से हड़कम्प मच गया। अस्पताल में तैनात हर कर्मचारी खुद की फिट दिखाने में लग गया। इस दौरान डीएम ने आकस्मिक वार्ड का एक-एक चीज बारीकी से निरीक्षण किया। तीमारदारों से बातकर हालचाल जाना और समस्याओं को भी पूछा।


इस दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा कमी बताए जाने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही मुख्य चिकित्साअधिकारी के माध्यम से चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
 

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहने का निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों को लोग भगवान का रूप मानते हैं। लोगो के इस भाव को बनाए रखना डॉक्टरों की जिम्मेदारी है। उन्होंने चिकित्सालय में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर भी विशेष जोर दिया।