Varanasi में मंगलवार सुबह Covid संक्रमण की रफ्तार धीरे, DM बोले रेमेडिसीवीर इंजेक्शन को निर्धारित मूल्य से ज्यादा न बेचे...

Varanasi में मंगलवार सुबह Covid संक्रमण की रफ्तार धीरे, DM बोले रेमेडिसीवीर इंजेक्शन को निर्धारित मूल्य से ज्यादा न बेचे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंगलवार की सुबह जारी मेडिकल बुलेटिंग के मुताबिक संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीरे नजर आ रही है, हालांकि अभी शाम की रिपोर्ट का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। सुबह सुबह 801 नए संक्रमित मरीज मिलने से 16633  एक्टिव मरीज हो गए है, वही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 444 जा पहुंची है।

जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने बताया कि जरूरत के हिसाब से राजकीय और कोविड़ के लिए आरक्षित निजी चिकित्सालयों में सोमवार को 1296 रेमेडिसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है।इसके पहले रविवार को 269 रेमेडिसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया था। इस इंजेक्शन का मूल्य 899 रुपए है, कोई भी चिकित्सालय द्वारा यदि निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से ली जाती है तो उनके विरुद्ध प्रत्येक दशा में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।