Yogi In Kashi: बनारस सर्किट हाउस पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, शुरु हुआ मंथन...

Yogi In Kashi: बनारस सर्किट हाउस पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, शुरु हुआ मंथन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा और विकास कार्यों का निरीक्षण करने योगी आदित्यनाथ सोमवार की देर शाम 6:40 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए। वहां पर मुख्यमंत्री का स्वागत प्रशासनिक अफसरों ने किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस पहुंचे । यहां कुछ देर विश्राम के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कंरने के बाद पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में एमसीएच विंग और आशापुर आरओबी का निरीक्षण करेंगे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री गोदौलिया स्थित पार्किंग के निरीक्षण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन कर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगायेंगे। बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री रात साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से  लखनऊ प्रस्थान करेंगे। 

पखवारे भर के अंतराल में तीसरी बार शहर में मुख्यमंत्री का दौरा बेहद खास है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को जायजा लेने शहर में आये है। वाराणसी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण होना है। बीते 20 जून तक शहर में पुरी हो चुकी 39 परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को भेज दिया था। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में वाराणसी का दौरा कर इन परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं।