घाट से पार्क, सड़क से लेकर चाय की अड़ी तक अलर्ट: CP के निर्देश पर सुबह-सुबह हुई पुलिस मुस्तैद, चलाया चेकिंग अभियान, जनता ने सराहा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। सुबह-सुबह अक्सर पुलिस की सुस्ती के बीच टहलने निकली महिलाओं से चेन स्नेचर बड़े आराम से घटना को अंजमा दे देते थे, लेकिन अब वाराणसी कमिश्नरेट में ऐसा नहीं हो पायेगा। पुलिस कब कहा जा पहुंचेंगी इनका अंदाजा बदमाश नहीं लगा पाएंगे। इसके साथ ही जनसंवाद कर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर (सीपी) के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस स्कीम 10 के तहत विभिन्न अभियान चलाकर बदमाशों का कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है।
शनिवार सुबह जैसे ही स्कीम नौ (अलर्ट स्कीम) लागू हुआ एसीपी से लेकर एसएचओ और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे मुस्तैद हुए की पहले लोगों ने सोचा की कोई घटना घटित हुई है। पुलिस सुबह के छह बजे ही घाट से लेकर पार्क तक, स्टेडियम से लेकर चाय की अड़ी तक भ्रमणशील हो गई। पुलिस की एक टीम सडकों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगी।
एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह रामनगर, कोतवाली और आदमपुर में प्रभारी निरीक्षकों और चौकी प्रभारियों संग सक्रिय हुए। जनसंवाद कर लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें। इस दौरान गंगा घाट, मंदिरों के आसपास संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने के साथ ही सख्त लहजे में चेतावनी दी की वीकेंड लॉकडाउन का पालन करें साथ ही अनावश्यक रुप से कही न घूमें।
हमारा प्रयास है आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, अपराधियों में कानून का भय हो। हर क्षेत्र में पुलिस भ्रमणशील रहे ताकि अपराधियों के लिए कोई समय अनुकूल न हो।- ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर (सीपी) वाराणसी कमिश्नरेट
भेलूपुर एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी भी मयफोर्स क्षेत्र में मौजूद रहे। वह दुर्गाकुंड स्थित अनंदपार्क और अस्सी से शिवाला तक चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार के साथ घूमते रहे। बीएचयू के वीवीआईपी कॉलोनियों में भी लंका पुलिस मुस्तैद रही। हाइवे पर चौकी प्रभारियों ने फुट पैट्रोलिंग की।
वही एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय चौक, दशाश्वमेघ और लक्सा क्षेत्र में फुट पैट्रोलिंग की। घाटों पर स्नान कर रहे लोगों को गहरे पानी में न जाने की सलाह देते हुए अचानक घाटों पर चेकिंग करवाई। इस दौरान घाटों पर बैठने वाले नशेड़ी भाग खड़े हुए। कई थाना क्षेत्रों को जोड़ने वाले गिरजाघर चौराहे पर खुद खड़ा होकर नए उम्र के लड़कों द्वारा चलाई जा रही रेसर गाड़ी को रोका और पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होने व्यापारी वर्गों से भी बातचीत की।
चर्चाओं का बाजार रहा गर्म
अचानक सुबह-सुबह भारी फोर्स को देखकर हर कोई हैरान था। घाट से लेकर पार्क और स्टेडियम तक, चाय की अड़ी से लेकर सड़को तक चलाये जा रहे है चेकिंग अभियान से पहले लोगों ने सोचा की शहर में कोई बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया है। बाद में पुलिस संवाद में लोगों को बता चला कि अचानक यह चेकिंग अभियान इसलिए चलाया जा रहा कि बदमाश अपने मंसूबे में सफल न होने पाए तो लोगों ने पुलिस के प्रयास की सराहना की और साथ ही विश्वास दिलाया कि हर संदिग्ध गतिविधियों की हम जानकारी पुलिस को देंगे।