वैक्सिनेशन के लिए 2 दिन खुलेगा कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए स्कूल...
School for class 9 and 10 students will open for 2 days for vaccinationवैक्सिनेशन के लिए 2 दिन खुलेगा कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए स्कूल...
वाराणसी,भदैनी मिरर।15 से 18 साल के किशोरों के लिए देश भर में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आगामी 7 और 8 जनवरी को स्कूलों को खुला रखने का आदेश दिया है। ताकि छात्रों को कोविड टीके लगाए जा सके।
डीएम के आदेशानुसार 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को वाराणसी में वैक्सिनेट करने का अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व के आदेश के अनुसार दिनांक 3 जनवरी से 8 जनवरी तक जनपद वाराणसी के कक्षा 10 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को विद्यार्थियों के लिये बंद किया गया है। इन विद्यालयों के केवल कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को वैक्सिनेट करने के लिए दिनांक 7 व 8 जनवरी को टीकाकरण के लिये प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बच्चों को वैक्सीन लगावाने के लिए प्रधानाचार्य व सम्बंधित शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है।