पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलकर भजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकट की संवेदना, दिया न्याय का भरोसा...

पंडित छन्नूलाल मिश्र की बड़ी पुत्री संगीता मिश्र का निधन कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मैदागिन स्थित मेडविन अस्पताल में हो गया था। उसके बाद छोटी पुत्री और खुद पंडित छन्नूलाल ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। छन्नूलाल मिश्र के आरोप की गंभीरता देखते हुए डीएम ने टीम गठित कर जांच करवाई थी, लेकिन पंडित छन्नूलाल मिश्र ने जांच रिपोर्ट पर असंतोष जताया था।

पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलकर भजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकट की संवेदना, दिया न्याय का भरोसा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडित जी का हालचाल जाना और संक्रमण काल में सुरक्षित रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए एक थाती है, आपकी चिंता हमारे पार्टी की चिंता है आप केवल हमें आदेश करे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आत्मीयता के साथ पंडित जी से मुलाकात की।


दिया न्याय का भरोसा

प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित छन्नूलाल मिश्र की पत्नी और पुत्री संगीता के मौत को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की। पंडित मिश्र को न्याय का भरोसा दिया है। छन्नूलाल मिश्र ने भी जांच समिति पर पूरा भरोसा जताया और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कहा है। बातचीत के दौरान पंडित मिश्र ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन की टीम जांच कर रही है। हम लोगों को जांच टीम पर पूरा विश्वास है। बस हमें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए।


सीएम के निर्देश पर टीम कर रही जांच


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पंडित छन्नूलाल मिश्र ने डीएम द्वारा गठित टीम के जांच पर असंतोष जताते हुए जांच की मांग की थी। जिसके बाद सीएम ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया था। सीएम के निर्देश पर नौ अधिकारियों की टीम जांच कर रही है।

संबंधित खबर: सीएम के निर्देश पर टीम पहुंची बनारस, जांच शुरु