आफत बनी बरसात! जर्जर कच्चा मकान गिरने से दो की मौत, कांग्रेस नेता अजय राय ने की परिजनों से मुलाकात...

आफत बनी बरसात! जर्जर कच्चा मकान गिरने से दो की मौत, कांग्रेस नेता अजय राय ने की परिजनों से मुलाकात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लागतार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रविवार को कपसेठी थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में कच्चा जर्जर मकान ढहने से एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई। दोनों का शव घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी से मलबे के नीचे से निकाला गया। घटना की सूचना पाकर कपसेठी थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर का मामले की जांच की साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि पीड़ित परिजनों को सरकारी नियमानुसार आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

बताया जा रहा कि अकोढ़ा गांव निवासी समर सिंह उर्फ आशीष सिंह का बेटा शिवांश सिंह (14) और संजय कुमार सिंह उर्फ संदीप सिंह (36) सड़क से गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बारिश के कारण एक कच्चा जर्जर मकान दोनों के ऊपर भरभरा कर गिर गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शिवांश 2 भाइयों में छोटा था, जबकि 2 बच्चों के पिता संदीप खेती करते थे। 

वहीं घटना की सूचना पाकर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह और बड़ागांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।

पूर्व विधायक ने जताया शोक

मृतक शवों का पोस्टमार्टम बीएचयू हाउस में हुआ। पूर्व विधायक अजय राय पोस्टमार्टम हाउस पहुँच परिजनों को ढांढस बांधे व शोक व्यक्त किये। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की यह घटना हृदय विदारक है।असमय निधन से हम सबको गहरा दुःख हुआ है परिजनों- शुभचिंतकों संग हम खड़े है। ईश्वर से प्रार्थना करते है की मृतको को चरणों मे स्थान दे व परिजनों को यह गहरा दुःख सहने हेतु सम्बल प्रदान करे। पूर्व विधायक श्री अजय राय,जिला पंचायत सदस्य शरद सिंह भीम,वरिष्ट नेता ओमप्रकाश ओझा ने शोक व्यक्त किया।