कन्नौज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- हार में चार चरण और चार कदम बाकी...
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के पहले उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर शुक्रवार को इंडिया अलायंस की सभा हुई. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलिशे यादव, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे. इसदौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव भाजपा पर और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के पहले उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर शुक्रवार को इंडिया अलायंस की सभा हुई. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलिशे यादव, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे. इसदौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव भाजपा पर और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
डबल इंजन की सरकार का एक इंजन खराब
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहते थे, उनका एक इंजन तो खराब है. अखिलेश यादव ने बोला कि मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो क्या कमाल हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के हार में चार चरण और चार क़दम बाक़ी है.भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर देना.
कन्नौज की जनता बीजेपी को नहीं जिताएगी
सपा सुप्रीमो ने कहा, कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं. मैंने कभी कन्नौज को छोड़ा नहीं. कन्नौज में आज जो भी काम दिखाई दे रहे हैं वो सारे काम समाजवादियों के कराए हुए हैं. कोई भी इस पर चला हो हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं.
चोरों में झगड़ा तभी होता है जब उसका बंटवारा ठीक से न हो
अखिलेश ने आगे कहा, चोरों में झगड़ा तभी होता है जब उसका बंटवारा ठीक से न हो. हमें वो दिन भी याद आ रहा जो लोग कहते थे कि बादलों के राडार से दिखाई नहीं देता. नाले के गैस से चाय बनाई जा सकती है. आज वही और उनके लोग वैक्सीन पर ज्ञान दे रहे हैं. उनको तो यह भी पता होगा कि जो वैक्सीन लग गई है वह कैसे निकाली जाएगी.
कन्नौज के लोगों को दिलाया भरोसा
अखिलेश ने कहा, ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं. हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे. "ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं.
जनसभा को संबोधित करने से पूर्व अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत तमाम नेताओं को याद किया.