निकाय चुनाव को लेकर जारी सभी वार्डों की आरक्षण सूची यहां देख लें...

नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी वार्डों की आरक्षण सूची में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. मेयर के पद को अनारक्षित रखा गया है.

निकाय चुनाव को लेकर जारी सभी वार्डों की आरक्षण सूची यहां देख लें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में पहले चरण में 4 मई को नगर निकाय चुनाव होगा, इसको लेकर 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोजन ने आरक्षण की जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक नगर निगम में मेयर पद को अनारक्षित किया गया है. यानी कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक सकता है.

वहीं नगर निगम वाराणसी के 100 वार्डों में भी कोई बदलाव नहीं है, यानी 30 मार्च को जारी आरक्षण की सूची  यथावत रखी गई है. उसी तरह गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद को पहले की तरह पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है.

बता दें, नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच पूरी की जायेगी, नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को होगी. नाम वापसी 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे. चार मई को चुनाव और 13 मई को नतीजे घोषित होंगे.