वाराणसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बोले UP की जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही ...
पूर्व सीएम के आगमन से जौनपुर का राजनैतिक तापमान चढ़ा हुआ है। वह पूर्व विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद यादव को श्रद्धाजलि देने उनके घर जमालपुर जाएंगे। उसके बाद पूर्व विधायक स्व. हाजी अफजाल अहमद सदर जिला जौनपुर जाकर श्रद्धाजलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके साथ ही वह जौनपुर में पुलिस अभिरक्षा में मेरे लड़के के घर भी जाएंगे।
वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचे। अखिलेश यादव के स्वागत में सपा नेताओं का जमावड़ा सुबह से ही लगने लगा था। एक के बाद एक बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे। वहां से वह जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
पूर्व सीएम के आगमन से जौनपुर का राजनैतिक तापमान चढ़ा हुआ है। वह पूर्व विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद यादव को श्रद्धाजलि देने उनके घर जमालपुर जाएंगे। उसके बाद पूर्व विधायक स्व. हाजी अफजाल अहमद सदर जिला जौनपुर जाकर श्रद्धाजलि एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके साथ ही वह जौनपुर में पुलिस अभिरक्षा में मेरे लड़के के घर भी जाएंगे।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही है। प्रदेश के नवजवान इंतजार कर रहे है उन्हें लैपटॉप कब मिलेगा, काशी की जनता वरुणा के साफ होने का इंतजार कर रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता बीजेपी को बहुमत इसलिए दी की वह अपने संकल्पपत्र पर काम करेंगे, मगर सत्ता में आने के बाद वह संकल्पपत्र को भूल गई है।
संविधान में मिले अधिकारों का क्या होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने गंगा की सौगंध खाई थी उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर गंगा साफ क्यों नहीं हुई है। आज प्रवेटाइजेशन का दौर चल रहा है, सरकार कीमती चीजों को बेच रही है। हम पूछना चाहते है कि यदि सब कुछ बिक जाएगा तो संविधान से मिले अधिकारों का क्या होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि आज रोजगार, महंगाई और नौकरी पर बीजेपी बात नहीं कर रही है। मध्यम वर्ग के लोग खाये क्या बचाये क्या? प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, नौकरी के संकट आये है। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम रखे जाने के सवाल पर कहा कि पहली बार हुआ जब इंसान का नाम भगवान के नाम से ऊपर रख दिया गया।