PM मोदी के खिलाफ चुनाव लडने वाले अजय राय बने कांग्रेस के UP अध्यक्ष, पार्टी ने खेला बड़ा दांव...
पूर्वांचल सहित कई जनपदों में मजबूत पकड़ रखने वाले वाराणसी निवासी पूर्व मंत्री अजय राय को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. पूर्वांचल सहित कई जनपदों में मजबूत पकड़ रखने वाले वाराणसी निवासी पूर्व मंत्री अजय राय को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
यूपी कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. इसके पीछे संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 और 2019 का चुनाव लडा था.
वहीं, पूर्वांचल में कांग्रेस के जितने भी आंदोलन हुए उसमें अजय राय प्रियंका और राहुल के काफी करीब नजर आए थे. इतना ही नहीं वर्ष 2016 में गाजीपुर में आयोजित खाट सभा में राहुल गांधी के सारथी भी अजय राय बने थे. राहुल गांधी अपनी गाड़ी छोड़कर अजय राय के कार में सवार हो गए थे और उस कार को अजय राय चलाकर वाराणसी तक आए थे.