छात्रसंघ चुनाव: गहमागहमी के बीच विद्यापीठ में चल रहा चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

छात्रसंघ चुनाव: गहमागहमी के बीच विद्यापीठ में चल रहा चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गहमागहमी के बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरु हो गया। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है। प्रोक्टोरियल बोर्ड के साथ ही जिला प्रशासन की मुस्तैदी में मतदान करने आने वाले छात्रों के पहचान पत्र जांचने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी तरह सक्रिय है। मतदान के लिए छात्र के गेट नंबर एक से मानविकी संकाय में प्रवेश दिया जा रहा। मतदान के बाद बैंक व पोस्ट आफिस के बीच से होते हुए गेट नंबर पांच से बाहर भेजा जा रहा।

चुनाव में अध्यक्ष सहित चार मुख्य पदों पर 11 प्रत्याशी मैदान में है। उनके भाग्य का फैसला 9062 मतदाता करेंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री पदों पर त्रिकोणीय व पुस्तकालय मंत्री पद पर सीधा मुकाबला है। दोपहर 3.30 बजे तक मतदान होंगे और शाम करीब 5.30 बजे तक परिणाम आ जायेगा। निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ भी दिला दिया जाएगा। इसके लिए विजयी उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने के दस मिनट के भीतर मानविकी संकाय पहुंचना होगा।