वाराणसी: कांग्रेस नेताओं के पास पकड़े गए काले धन के खिलाफ BJP नेताओं ने खोला मोर्चा, बोले - भ्रष्टाचारियों को देश से निकालें...

कांग्रेस नेताओं के घर और ठिकानों से मिले 300 करोड़ रुपए से ज्यादा धन के बाद बीजेपी ने मुद्दा बनाकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

वाराणसी: कांग्रेस नेताओं के पास पकड़े गए काले धन के खिलाफ BJP नेताओं ने खोला मोर्चा, बोले - भ्रष्टाचारियों को देश से निकालें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस से झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के मकान और ठिकानों पर मिले 300 करोड़ रुपए के पार मिले धन के बाद शनिवार को भाजपा नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वाराणसी जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की. आरोप लगाया की पूरी पार्टी भ्रष्टाचारी है.

जिला मुख्यालय वाराणसी पर भाजपा नेता वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा की अगुवाई में शहरी सभासद एवं भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए राहुल गांधी और पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा की 'धीरज साहू भारत छोड़ो ' भ्रष्टाचारियों को देश से बाहर निकालो के नारे लगाए.

इसके आलावा कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया है. उन्हे जवाब देना होगा. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा नेता तरना वार्ड सभासद रोहित मिश्र, मदन मोहन दुबे खजुरी सभासद, संदीप रघुवंशी नारायणपुर सभासद, बलराम कनौजिया शिवपुर सभासद, कुसुम पटेल सरसौल सभासद, आत्मा विश्वेशर हिलमिल राय, अलगू सिंह, कमलेश झा, जेपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्या पार्षद अकथा, रत्न मौर्या राजार्शी मंडल, अजीत सिंह सारनाथ मंडल अध्यक्ष, विवेक सिंह सोनू महानगर मंत्री समेत सैकड़ों की तादात में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.