ड्राइवर ने बनाई थी घर में चोरी की योजना, तीन चोरों के पास से 4.59 लाख नगदी और दो बाइक बरामद...

रामनगर के रोमा अपार्टमेंट में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. तीन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का पाटापेक्ष कर दिया है.

ड्राइवर ने बनाई थी घर में चोरी की योजना, तीन चोरों के पास से 4.59 लाख नगदी और दो बाइक बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर के रोमा अपार्टमेंट से डाक्टर शिवशंकर कौशिक के फ्लैट से हुई चोरी का रामनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना का अनावरण डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में की. इस दौरान एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा उपस्थित रहे. रामनगर पुलिस ने तीन चोरों को हाईवे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने ₹ 20 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ड्राइवर ने बनाई चोरी की योजना

डीसीपी ने बताया की डाक्टर शिव शंकर कौशिक की पत्नी पूनम कौशिक की तहरीर पर 30 नवंबर को चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस को पूनम कौशिक ने बताया की अपने घर से वह पारिवारिक कार्य हेतु बाहर गए हुए थे. जब अपने घर वापस आए उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी से 6 लख रुपए लगभग गायब थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें रोहनिया के रहने वाले अनिल कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार पटेल और अजीत कुमार वर्मा शामिल है. इनके पास से चोरी की गई धनराशि से 4.59 लाख बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जिसमें एक स्प्लेंडर और दूसरी अपाचे भी बरामद हुई है. डीसीपी ने बताया की अनिल कुमार वर्मा है यह डॉक्टर शिव शंकर का ड्राइवर था, इसने ही चोरी की योजना बनाई थी. चोरी की घटना में अनिल सर अपने बुआ के लड़के अजीत को साथ लिया और तीसरे साथी वीरेंद्र कुमार पटेल को अपना सहयोगी बनाया.

रिमांड लेकर बरामदी की होगी कोशिश

डीसीपी ने बताया की गिरफ्तार तीनों आरोपियों के अपराधिक साक्ष्य संकलन किए जा रहे है. इनके विरुद्ध गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाएगी. चोरी की शेष धनराशि व सामग्री तीनों को रिमांड पर लेकर की जायेगी.