वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव बोले - पुलिस दबिश देने नहीं दबंगई दिखाने जाती है, BJP नहीं चाहती देश में शांति रहे...

Akhilesh Yadav reached Varanasi said The police go to show coercion, not to raid. BJP does not want peace in the country. सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस दबिश देने नहीं बल्कि दबंगई दिखाने जाती है.

वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव बोले - पुलिस दबिश देने नहीं दबंगई दिखाने जाती है, BJP नहीं चाहती देश में शांति रहे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चंदौली के सैयदराजा में मनराजपुर गांव में दबिश के दौरान पुलिसिया बर्बरता से गई हिस्ट्रीशीटर की बेटी निशा यादव की जान मामले में पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला। 

अराजकता के अड्डे बन गए थाने

योगी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश के थाने अराजकता के केंद्र बन गए है। पुलिस दबिश देने नहीं जाती बल्कि जनता को दबंगई दिखाने जाती है। उन्होंने कहा चंदौली के पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस ने जान ली है, पुलिस पूरी तैयारी के साथ वहां गई थी कि किसी न किसी की जान लेनी है पुलिस ने जान ले ली। उन्होंने पुलिसिया जांच पर भी सवाल किया कहा पुलिस तो अपने विभाग को बचाएगी ही, हमें जांच पर भरोसा नहीं है। यह जांच हाईकोर्ट के सिटिंग
जजों से कराई जानी चाहिए, तब शायद पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। 

बेरोजगारी से भटकाने का तरीका

ज्ञानवापी माता श्रृंगार गौरी मामलें को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) समाज में नफरत की राजनीति करती है, वह नहीं चाहती की समाज में शांति कायम रहे। बीजेपी चाहती है कि समाज में एक दूसरे से लोग झगड़ा करते रहे। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लोग बहस न करें तो जनता का दिमाग भटकाने का यह तरीका है। आज दुनिया में डॉलर के सामने रुपया कहां पहुंच गया हमारी अर्थव्यवस्था लगातार ध्वस्त हो रही है। अब जनता को महंगाई के मुद्दे पर खुद आगे आना होगा। 
वहीं, आजम खान के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा की हम उनसे
मिलेंगे। समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है, हम आजम खान के वकील और परिवार के संपर्क में है।