मोदी और शाह जनता की पसंद नहीं: सपा के प्रदेश प्रवक्ता बोले - अयोध्या सीट हरवाकर भगवान राम ने दिया संदेश...
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि यूपी में इंडिया गठबंधन की जीत परिवर्तन का संदेश है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि यूपी में इंडिया गठबंधन की जीत परिवर्तन का संदेश है. वाराणसी समेत समूचे देश और प्रदेश सपा और कांग्रेस को जनता ने अपार स्नेह दिया. यूपी में समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या ने 2024 का परिणाम दिया तो 2027 की राह भी साफ कर दी. यूपी की जनता ने बता दिया कि मोदी और शाह जनता की पसंद नहीं हैं, भाजपा के झूठ का पुलिंदा खुल चुका है और देश में इंडिया गठबंधन छाया है.
श्री धूपचंडी ने कहा कि देश में बंटबारे की राजनीतिक करने वालों को जनता ने वोट से करारा जवाब दिया है. ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है. यूपी की जीत पीडीए की जीत है और संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है.
भाजपा पर आरोप लगाते हुए सपा प्रवक्ता मनोज राय ने कहा कि यूपी में सपा की विजयी सीटें अधिक होती लेकिन सत्ता के बल पर चुनाव हरवा दिया गया. फरूर्खाबाद, फूलपुर समेत कई सीटों पर सपा प्रत्याशी को जीत मिली लेकिन प्रमाणपत्र सत्ता के सांसद को दिया गया. जनता ने मुझे जनादेश दिया लेकिन धनबल, बाहुबल एवं प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल कर प्रत्याशियों को हराने में कोई कोर कसर नहीं रखी गई. ऐसे प्रत्याशी कोर्ट जाएंगे और फिर से रीकाउंटिंग कराकर जीत का हक लेंगे.
अयोध्या सीट पर सपा की जीत के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि अयोध्या की सीट हरवाकर भगवान राम ने भी संदेश दिया है कि आप हमें नही लाए बल्कि हमारे नाम के सहारे आप सत्ता में आते थे. यूपी के दो शहजादों ने यह बता दिया है कि जनता दिखावा नहीं जमीनी हकीकत समझती है. गठबंधन ने देश को नया विजन दे दिया है, ये जीत इंडिया गठबंधन की जीत है, पूरी इंडिया की जीत है. जनता ने संविधान को बचाने के लिए पहला कदम लिया है, आगे बहुत बड़े फैसले लिए जाएंगे.